मैं Workplace चैट में ग्रुप की बातचीत के नोटिफ़िकेशन की सुविधा कैसे चालू और बंद करूँ?
अगर आप किसी ग्रुप की बातचीत में शामिल हैं, तो आप मैसेज, मैसेज पर रिएक्शन या आपको मेंशन करने वाले नोटिफ़िकेशन की सुविधा चालू और बंद कर सकते हैं.
ग्रुप की बातचीत के नोटिफ़िकेशन की सुविधा को चालू और बंद करने के लिए:
- किसी ग्रुप की बातचीत पर जाएँ.
- बातचीत में सबसे ऊपर, बातचीत का नाम या बातचीत में लोगों के नाम पर टैप करें.
- नोटिफ़िकेशन पाएँ पर टैप करें.
- बातचीत म्यूट करें पर टैप करें और चुनें कि आप बातचीत को कितने समय तक म्यूट रखना चाहते हैं. बातचीत अनम्यूट करने के लिए, बातचीत अनम्यूट करें पर टैप करें.
- इन्हें चालू या बंद करने के लिए मेंशन करें या रिएक्शन के आगे
टॉगल करें.
संबंधित लेख