अपने Workplace अकाउंट में लॉग इन करना

Android ऐप पर मदद
कंप्यूटर पर मदद
iPhone ऐप पर मदद
iPad ऐप पर मदद
मोबाइल ब्राउज़र पर मदद
यह सलाह Workplace में लॉग इन करने के लिए है. अगर आप Facebook में लॉग इन करना चाहते हैं, तो अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन करें पर जाएँ.

अपने कंप्यूटर पर Workplace अकाउंट में लॉग इन करना

  1. Workplace लॉग इन पेज पर जाएँ. आप ऐसा इन तरीकों से ढूँढ सकते हैं:
    • अपने संगठन के Workplace URL पर जाकर. अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं यह क्या है, तो आप Workplace के ईमेल में लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि Workplace द्वारा भेजे जाने वाले ईमेल fbworkmail.com डोमेन से भेजे जाएँगे.
    • workplace.com पर जाकर और सबसे ऊपर लॉग इन पर क्लिक करके. आप इस पेज को यहाँ भी ढूँढ सकते हैं.
  2. आपसे यह पूछा जा सकता है कि आप SSO या अपने ईमेल एड्रेस से लॉग इन करना चाहते हैं. अगर आप SSO से लॉग इन करें पर क्लिक करते हैं और SSO की सुविधा आपके संगठन के लिए चालू हो जाती है, तो आप अन्य वर्क टूल के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी की मदद से लॉग इन कर पाएँगे.
  3. अपना वर्क ईमेल एड्रेस डालें और जारी रखें पर क्लिक करें.
    • अगर आपके संगठन ने SSO चालू कर लिया है, तो इस समय आप SSO के ज़रिए लॉग इन कर पाएँगे.
  4. अपना पासवर्ड डालें और लॉग इन करें पर क्लिक करें.
अगर आपके पास अपने Workplace अकाउंट से जुड़ा हुआ ईमेल एड्रेस नहीं है, तो आपका एडमिन आपको एक्सेस कोड दे सकता है.

अगर आपको लॉग इन करने में समस्या हो रही है, तो

जानें कि अगर आप Workplace में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं या अगर आपका Workplace अकाउंट बंद हो गया है, तो क्या करें.

अपना Workplace ढूँढें के साथ लॉग इन करें

यह लॉग इन विकल्प सिर्फ़ Workplace ऐप पर उपलब्ध है.
अगर आपके संगठन ने सिंगल साइन-ऑन (SSO) की सुविधा चालू की है, तो आप अपने Workplace अकाउंट में बिना अपने ऑफ़िस ईमेल एड्रेस के लॉग इन कर सकते हैं:
  1. Workplace ऐप पर जाएँ और लॉग इन करें पर टैप करें.
  2. अपना Workplace ढूँढें पर टैप करें.
  3. URL पूरा करने के लिए अपने संगठन का Workplace सबडोमेन डालें. अगर आप यह नहीं जानते हैं, तो अपने Workplace एडमिन से पूछें.
  4. अपनी SSO जानकारी का उपयोग करके लॉग इन करें.

क्या यह जानकारी उपयोगी थी?

हाँ
नहीं