अपने संगठन के Workplace को रीड-ओनली (सिर्फ़ पढ़े जाने वाले) मोड पर स्विच करना
लिंक कॉपी करें
Workplace 2026 में बंद हो रहा है
सिस्टम एडमिन 31 मई, 2026 तक अपने संगठन का डेटा डाउनलोड कर पाएँगे. ऐप बंद होने की समय-सीमा की जानकारी और इस बारे में अपडेट पाते रहने के लिए कि Workplace छोड़ने से पहले आपके संगठन को कौन-सी चीज़ें करनी चाहिए, अनाउंसमेंट वाला हमारा लेख पढ़ें.
सिस्टम एडमिन 31 मई, 2026 तक अपने संगठन का डेटा डाउनलोड कर पाएँगे. ऐप बंद होने की समय-सीमा की जानकारी और इस बारे में अपडेट पाते रहने के लिए कि Workplace छोड़ने से पहले आपके संगठन को कौन-सी चीज़ें करनी चाहिए, अनाउंसमेंट वाला हमारा लेख पढ़ें.
नोट: रीड-ओनली मोड पर स्विच कर लेने के बाद, Workchat डेस्कटॉप ऐप काम करना बंद कर देगा. आप वेब ब्राउज़र या मोबाइल ऐप के ज़रिए रीड-ओनली मोड में Workplace को एक्सेस कर पाएँगे.
रीड-ओनली मोड में, आपका संगठन अपने Workplace पर कंटेंट (पोस्ट, कमेंट या चैट) नहीं जोड़ पाएगा.
2026 में Workplace बंद करने की प्लान की गई समय-सीमा के तहत, सभी संगठन 1 सितंबर, 2025 से अपने आप रीड-ओनली मोड पर स्विच हो जाएँगे. हालाँकि, अगर आप चाहें, तो इस तारीख से पहले किसी भी समय एडमिन पैनल में जाकर मैनुअल तरीके से रीड-ओनली मोड पर स्विच कर सकते हैं.
अगर आपका संगठन 1 सितंबर, 2025 से पहले रीड-ओनली मोड पर स्विच करने का फ़ैसला लेता है और यह Workplace पर किसी मल्टी-कंपनी ग्रुप का हिस्सा है, तो हमारा सुझाव है कि आप ग्रुप के सभी मेंबर को उस तारीख के बारे में बताएँ, जब से आप रीड-ओनली मोड पर स्विच करने जा रहे हैं. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उस तारीख के बाद आप और आपके यूज़र Workplace के ज़रिए उनसे बातचीत नहीं कर पाएँगे.
रीड-ओनली मोड चालू करने से आपकी बिलिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आपको आपकी फ़ीस के लिए बिल किया जाता रहेगा और आपसे उम्मीद की जाती है कि आप उसका पेमेंट करते रहेंगे. हम आपको बता देना चाहते हैं कि 1 सितंबर, 2025 से पहले रीड-ओनली मोड चालू करने से आपको उस समय के लिए Workplace की मुफ़्त एक्सेस नहीं मिलेगी. Meta, 1 सितंबर, 2025 से Workplace के लिए शुल्क नहीं लेगा. इस दौरान सभी Workplace कस्टमर्स के लिए रीड-ओनली मोड अनिवार्य होगा.
रीड-ओनली मोड में Workplace एक्सेस करना
रीड-ओनली मोड चालू हो जाने के बाद, सभी यूज़र Workplace अकाउंट में साइन इन कर पाएँगे और अपना डेटा डाउनलोड कर पाएँगे. रीड-ओनली मोड चालू होने से पहले पोस्ट किए गए सभी कंटेंट को ब्राउज़ किया जा सकेगा और देखा जा सकेगा.
सिस्टम एडमिन यूज़र, एडमिन पैनल को एक्सेस कर पाएँगे, जिसमें Workplace का डेटा डाउनलोड करने वाला टूल भी शामिल है. डाउनलोड टूल का उपयोग करने से जुड़ी ज़्यादा जानकारी और निर्देश देखने के लिए, अपने संगठन का Workplace डेटा डाउनलोड करें पढ़ें.
एडमिन पैनल से रीड-ओनली मोड चालू करना
आप आगे बताए गए तरीके का उपयोग करके एडमिन पैनल से रीड-ओनली मोड चालू कर सकते हैं:
- एडमिन पैनल मेनू में
सेटिंग पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रॉल करके Workplace एक्सेस पर जाएँ और
एडिट करें पर क्लिक करें. नोट: API रीड-ओनली मोड वाला दूसरा विकल्प सिर्फ़ तब चालू किया जा सकता है, जब आप सामान्य रीड-ओनली मोड को चालू कर देंगे.
- रेडियो बटन को रीड-ओनली मोड बंद है से रीड-ओनली मोड चालू है पर स्विच करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- पॉप-अप होने वाले मैसेज को पढ़ें और अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें.
एडमिन पैनल से रीड-ओनली मोड बंद करना
अगर आप तय तारीख से पहले रीड-ओनली मोड चालू कर लेते हैं, तो आप 1 सितंबर, 2025 से पहले इसे जब चाहें बंद भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए:
- एडमिन पैनल मेनू में सेटिंग पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रॉल करके Workplace एक्सेस पर जाएँ और
एडिट करें पर क्लिक करें.
- रेडियो बटन को रीड-ओनली मोड चालू है से रीड-ओनली मोड बंद है पर स्विच करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.