मैं Workplace पर वीडियो की प्लेबैक स्पीड कैसे एडजस्ट करूँ?
लिंक कॉपी करें
कंप्यूटर पर मदद
कंप्यूटर पर मदद
Workplace वीडियो के प्लेबैक, जिनमें Workplace Live ब्रॉडकास्ट की रिकॉर्डिंग शामिल है, उन्हें 2 गुना तेज़ या धीमा किया जा सकता है.
Workplace पर वीडियो की स्पीड तेज़ या धीमी करें
- वीडियो प्लेयर के सबसे नीचे
पर क्लिक करें.
- प्लेबैक स्पीड पर क्लिक करें.
- प्लेबैक स्पीड को आधा या 2 गुना के बीच चुनें.
अगर आप Workplace लाइव को रिवाइंड करते हैं जो अभी भी चल रहा है, तो आप तेज़ या धीमी स्पीड में देख पाएँगे. अगर आप लाइव ब्रॉडकास्ट के बराबर हो जाते हैं, तो आपकी प्लेबैक स्पीड सामान्य हो जाएगी.