Workplace ग्रुप एडमिन के लिए किस तरह की ग्रुप सेटिंग उपलब्ध है?
ग्रुप एडमिन का अपने ग्रुप में परमिशन, पोस्ट और चालू किए गए फ़ीचर पर कंट्रोल रहता है. इन ग्रुप सेटिंग को ग्रुप सेटिंग की स्क्रीन पर पाँच अलग-अलग हेडिंग के तहत लिस्ट किया गया है.
अपनी ग्रुप सेटिंग एक्सेस करने के लिए, ग्रुप में सबसे ऊपर दाईं ओर पर क्लिक करें. इसके बाद, एडमिन के विकल्प पर क्लिक करें.
ग्रुप सेट करना
इस सेक्शन में मौजूद सेटिंग की मदद से आप अपने ग्रुप का नाम, डिस्क्रिप्शन, प्राइवेसी सेटिंग और ग्रुप का प्रकार बदल सकते हैं:
- ग्रुप के प्रकार दूसरों को यह बताने का एक तरीका है कि आपका ग्रुप किसलिए है. ग्रुप को ख़ास प्रोजेक्ट से कनेक्ट किया जा सकता है, कंपनी की अनाउंसमेंट होस्ट किए जा सकते हैं या सामाजिक चर्चा की एक जगह हो सकती है.
- ग्रुप की प्राइवेसी सेटिंग यह कंट्रोल करती है कि आपके ग्रुप से कौन जुड़ सकता है और क्या यह आपके Workplace पर अन्य लोगों के लिए खोजे जाने लायक है:
- ओपन ग्रुप को कोई भी ढूँढ सकता है और उसे पढ़ सकता है.
- क्लोज़ ग्रुप में उनकी पोस्ट किसी ऐसे व्यक्ति से छिपी रहती है जो मेंबर नहीं है.
- सीक्रेट ग्रुप Workplace सर्च के ज़रिए खोजे नहीं जा सकते और उनकी पोस्ट किसी ऐसे व्यक्ति से छिपी रहती है जो मेंबर नहीं है.
ग्रुप कस्टमाइज़ करना
इस सेक्शन में मौजूद सेटिंग ग्रुप के वैकल्पिक फ़ीचर, जैसे कि विषय, शिफ़्ट कवर और चैट से संबंधित है.
- आपके Workplace ग्रुप को यूनिक URL देने के लिए वेबसाइट का पता बदला जा सकता है.
- आपके ग्रुप में चैट की सुविधा तभी जोड़ी जा सकती है, जब आपके ग्रुप में 250 से कम मेंबर हों.
- आपके ग्रुप के लिए रूम की सुविधा चालू की जा सकती है. इसकी मदद से आपके मेंबर वीडियो चैट बना और पोस्ट कर सकते हैं.
- विषय की मदद से ग्रुप के मेंबर ग्रुप से संबंधित पोस्ट और लोकप्रिय थीम ब्राउज़ कर सकते हैं.
मेंबरशिप मैनेज करना
यहाँ, आप यह तय कर सकते हैं कि आप ग्रुप मेंबरशिप की रिक्वेस्ट को कैसे मैनेज करना चाहते हैं.
- आपके ग्रुप में सभी को नए मेंबर को मंज़ूरी देने की परमिशन देने के लिए मेंबर की रिक्वेस्ट को कौन मंज़ूरी दे सकता है को बदला जा सकता है.
- ख़ास अन्य ग्रुप से संबंधित सहकर्मियों को अपने आप मंज़ूरी देने के लिए जुड़ने के लिए किसे पहले से मंज़ूरी दी गई है को बदला जा सकता है. परमिशन लिस्ट में ग्रुप को सर्च करने के लिए इस सेटिंग को एडिट करें.
- मेंबरशिप से जुड़े नियम सेट करने से आप लोगों को उनकी Workplace प्रोफ़ाइल की ख़ास वैल्यू के आधार पर अपने आप अपने ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
चर्चा मैनेज करना
इन सेटिंग से आप यह चुन सकते हैं कि आपके ग्रुप में कौन पोस्ट कर सकता है और क्या उनकी पोस्ट ग्रुप एडमिन के ज़रिए देखी जानी चाहिए.
- कौन पोस्ट कर सकता है आपको यह विकल्प देता है कि ग्रुप के मेंबर की पोस्ट करने की सुविधा बंद कर सके.
- सभी मेंबर की पोस्ट को मंज़ूरी देने से आपके लिए यह ज़रूरी है कि आपके ग्रुप की सभी पोस्ट प्रकाशित होने से पहले उन्हें एडमिन के ज़रिए मंज़ूरी मिली हो.
- पोस्ट के डिफ़ॉल्ट क्रम की मदद से आप अपने ग्रुप में सबसे ऊपर लेटेस्ट पोस्ट या लेटेस्ट एक्टिविटी दिखाने के बीच चुन सकते हैं.
एडवांस सेटिंग
आखिरी सेक्शन की मदद से आप अपने ग्रुप को आर्काइव में भेज सकते हैं. साथ ही, यह आपके मेंबर को सुझाव में अन्य ग्रुप चुनने में मदद करता है.