Workplace अकाउंट डिलीट करना

लिंक कॉपी करें
कंप्यूटर पर मदद
iPad ऐप पर मदद
Workplace is in read-only mode. Organization data will be available for system admins to download until May 31, 2026.
सिर्फ़ प्रासंगिक परमिशन वाले एडमिन ही Workplace अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करवाना चाहते हैं, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
जब आप कोई Workplace अकाउंट डिलीट करते हैं, तो:
  • वह व्यक्ति Workplace को एक्सेस नहीं कर पाएगा और उनके सहकर्मी Workplace पर उस अकाउंट को नहीं देख पाएँगे.
  • उस व्यक्ति की पोस्ट, कमेंट और बैकअप सिस्टम में स्टोर किया गया अन्य डेटा डिलीट कर दिया जाएगा. इसमें 90 दिन तक का समय लग सकता है. इस जानकारी को डिलीट करने के दौरान, Workplace का उपयोग करने वाले अन्य लोग इसे एक्सेस नहीं कर पाएँगे.
  • Workplace पर लोग जो काम करते हैं उनमें से कुछ कामों को उनके अकाउंट में सेव नहीं किया जाता. जैसे, कोई सहकर्मी अब भी डिलीट किए गए अकाउंट के पुराने मैसेज देख सकता है.
  • इसे वापस एक्सेस नहीं किया जा सकता.
आप सिर्फ़ उन Workplace अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, जो डिएक्टिवेट हों या जिन पर कभी क्लेम न किया गया हो.
नोट: किसी यूज़र की प्रोफ़ाइल डिलीट करना और अपने संगठन का Workplace डिलीट करना, दोनों अलग हैं.

किसी व्यक्ति के Workplace अकाउंट को डिलीट करने के लिए

  1. Workplace पर बाईं ओर के मेनू में एडमिन पैनल पर क्लिक करें.
  2. लोग पर क्लिक करें.
  3. आप जिस व्यक्ति का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, उसे ढूँढने के लिए फ़िल्टर का उपयोग करें.
  4. व्यक्ति के नाम की दाईं ओर विकल्प पर क्लिक करें और फिर अकाउंट डिलीट करें चुनें.
  5. जानकारी देखें और फिर अकाउंट डिलीट करें पर क्लिक करें.