Workplace पर अपने वीडियो में कैप्शन जोड़ना

कंप्यूटर पर मदद
आप अपने वीडियो में कैप्शन जोड़ सकते हैं. आप अपने आप जेनरेट होने वाले कैप्शन डाउनलोड करके और फिर उन्हें एडिट व अपलोड करके ऐसा कर सकते हैं या फिर कैप्शन को मैन्युअल रूप से अपलोड करके ऐसा कर सकते हैं.

ऑटोमेटिक कैप्शन का उपयोग करना

Workplace में ऑटो कैप्शन फ़ीचर का उपयोग करके कैप्शन जोड़ने के लिए:
  1. अपनी टाइमलाइन, ग्रुप या न्यूज़ फ़ीड में फ़ोटो/वीडियो पर क्लिक करें.
  2. वह वीडियो चुनें, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं. इसके बाद, कैप्शन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. अपने आप जेनरेट होने वाले कैप्शन पर क्लिक करें. Workplace बोली जा रही भाषा को अपने आप पहचान लेगा और आपके लिए कैप्शन बना देगा. वीडियो की अवधि के हिसाब से इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं.
  4. प्रीव्यू वीडियो चलाने के लिए कैप्शन का प्रीव्यू देखें पर क्लिक करें. इसके बाद ओके पर क्लिक करें.
  5. अपने वीडियो के बारे में कुछ लिखें और पोस्ट करें पर क्लिक करें.

ऑटोमेटिक कैप्शन डाउनलोड करना या उन्हें एडिट करना

ऑटोमेटिक कैप्शन डाउनलोड करने और एडिट करने के लिए:
  1. सबसे पहले यह पक्का करें कि आपने अपने वीडियो के लिए ऑटोमेटिक क्लोज़्ड कैप्शन जेनरेट कर लिया है.
  2. अपने वीडियो पर जाएँ और पर क्लिक करें.
  3. वीडियो कैप्शन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. आप जिस भाषा में अपने आप जेनरेट होने वाले कैप्शन डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके आगे पर क्लिक करें.
  5. कैप्शन डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

.srt फ़ाइल का उपयोग करके मैन्युअल कैप्शन जोड़ना

अगर आपके पास पहले से .srt फ़ाइल है जिसका नाम ऊपर बताए गए तरीके से रखा गया है और आप अपने कैप्शन अपलोड करना चाहते हैं, तो:
  1. अपनी टाइमलाइन, ग्रुप या न्यूज़ फ़ीड में फ़ोटो/वीडियो पर क्लिक करें.
  2. वह वीडियो चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं और कैप्शन मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, .SRT फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. वह .srt कैप्शन फ़ाइल चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं और कैप्शन का प्रीव्यू देखें पर क्लिक करें.
  4. ओके पर क्लिक करें.
  5. अपने वीडियो के बारे में कुछ लिखें और पोस्ट करें पर क्लिक करें.

लाइव कैप्शन

किसी ब्रॉडकास्ट के दौरान आप लाइव कैप्शन भी बना सकते हैं. अगर आप ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं, तो आपके ग्रुप में लाइव होने पर आप लाइव प्रोड्यूसर से लाइव कैप्शन चालू कर सकते हैं.
अगर लाइव कैप्शन उस लाइव ब्रॉडकास्ट के लिए उपलब्ध है जिसे आप देख रहे हैं, तो आप उन्हें पर क्लिक करके चालू कर सकते हैं. यहाँ से, आप लाइव कैप्शन चालू या बंद करना चुन सकते हैं.
लाइव कैप्शन अंग्रेज़ी, स्पैनिश, पुर्तगाली, फ़्रेंच, इटैलियन और जर्मन भाषा में उपलब्ध हैं. Workplace लाइव के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह जानकारी उपयोगी थी?

हाँ
नहीं